धनबाद(DHANBAD)- कोयलांचल के निरसा में आज  अहले सुबह दिल दहला देनी वाली घटना घटी है. तीन अलग- अलग जगहों पर चाल धंसने से पांच लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोगों  के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस -प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है और ना ही किसी ने अपने किसी परिजन की मौत की बात स्वीकार की है. बता दें कि धनबाद के निरसा में धड़ल्ले से हो रही कोयला चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. गरीब लोग जान जोखिम में डालकर कोयला खनन करने के लिए खदान में प्रवेश करते हैं. बता दें कि निरसा क्षेत्र में सैकड़ों अवैध उत्खनन के मुहाने खुले हुए हैं. जहां इन दिनों कोयला चोरी चरम पर है, जिससे अवैध कोयला कारोबारी मालामाल हो रहे हैं.

जानें कहां- कहां हुआ हादसा

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह तीन अलग- अलग घटना में 3 लोगों मौत हो गयी है. जबकि 6 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि पहली घटना निरसा थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर ओसीपी का है जहां अवैध उत्खनन के दौरान मौत हो गई, वहीं कुछ लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं दूसरी घटना पंचेत ओपी क्षेत्र के बसंतीमाता कोलियरी के सी पैच के समीप का है जहां से मौत की खबर सामने आई है. जबकि तीसरी घटना निरसा थाना क्षेत्र के कपासारा ओसीपी के समीप का है जहां चाल धंसने से मौत की खबर है. यहां भी दो लोग घायल हो गये हैं.

घटना से पुलिस का इंकार

निरसा के एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि उन्हें विभिन्न माध्यमों से चाल घंसने की जानकारी मिली है, जिसके सत्यापन के लिए वे घटनास्थन के लिए रवाना हो रहे हैं, उसके बाद ही मौत और घायलों का सही आकंडा मिल पाएगा . एसडीपीओ ने बताया कि वे लोग सभी बिन्दुओं पर जांच कर रहे हैं. इधर इस घटना के बाद  से ही पूरे निरसा क्षेत्रो में हड़कंप सा मच गया है. वहीं कोयला चोरों के बीच भय का माहौल बना हुआ है.

रिपोर्ट:  अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद के साथ निरसा से बिनोद कुमार सिंह