लातेहार(LATEHAR): जिले वासी इन दिनों जमीन की रसीद सहित कई मामलों को लेकर प्रशासन से नाराज है. ग्रामीणों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 21 फरवरी से उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने बताया की जमीन के सर्वे में भारी गड़बड़ी है. सरकार ने रिसर्वे के लिए 2019 में आदेश दिया था लेकिन अब तीन वर्ष बीत जाने के बाद अब तक सर्वे का कार्य शुरू नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इसी वजह से जमीन की रसीद कटने में भी दिक्कत आर ही है. ग्रामीणों ने कहा कि कृषि भूमि होल्डिंग टैक्स भी अधिक लगाया जा रहा है,उसे भी अविलंब कम किया जाए. सभी मांगों का मांग पत्र ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंप दिया गया है ,20 फरवरी तक पहल नहीं की गयी तो 21 को लातेहार उपायुक्त कार्यालय परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा.इस मौके पर विनायक कांत पांडे एमडी बारिश ईश्वरी पासवान जनार्दन भुइयां सुरेश राम वीरेंद्र प्रसाद अजय पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्तिथ थे.
रिपोर्ट: मनोज दत्त ,लातेहार

Recent Comments