पलामू(PALAMU): उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव में 11 हजार का हाइटेंशन तार गिर जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी.  सभी घायलों का गढ़वा के मझिगांव रेफरल अस्पताल में किया जा रहा हैं.  

मंगलवार की दोपहर लहर बंजारी गांव में कुछ लोग कोयल नदी में स्नान करने के बाद एक सार्वजनिक चबुतरा पर बैठकर धूप सेंक रहे थे. इसी बीच हवा चलने से 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया और चबूतरे पर बैठे छः लोग इसके चपेट में आ गये.जिसमे मौके पर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी. तार गिरने के बाद तत्काल इसकी सूचना मोहम्मदगंज बिजली सब स्टेशन को दी गयी. लेकिन जब तक बिजली कटी तक तक देर हो चुकी थी.  

अचानक टुट कर गिरी बिजली तार

कोयल नदी में नहाने के बाद कुछ लोग लहर बंजारी गांव में चबूतरा पर बैठ कर धूप ताप रहे थें.  इस दौरान चबूतरा के ऊपर से गुजरे 11 हजार का हाइवोल्टेज एक तार एकाएक टूट कर गिर गया, जिससे तीन लोगों की झुलस कर घटना स्थल पर ही मौत हो गई.  मृतक कुश्वर चौधरी की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी. सुरेश और बूटन की तीन-तीन संतान हैं. मृतकों में लहर बंजारी गांव के नावाडीह टोला निवासी 55 वर्षीय सुरेश चौधरी, 42 वर्षीय बुटन चौधरी, 24 वर्षीय कुश्वर चौधरी का नाम शामिल हैं.  वहीं घायालों में 65 वर्षीय लखन चौधरी, 62 वर्षीय रामसुंदर चौधरी एवं 63 वर्षीय रामकेश्वर चौधरी हैं. सभी एक ही परिवार सदस्य हैं.  

 विरोध में  ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 

बिजली विभाग के लापरवाही के कारण तीन लोगों की जान चली गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने मंझीआंव पुल के समीप उंटारी-मंझीआंव पथ को टायर जला कर जाम कर दिया, जाम से यूपी और छत्तीसगढ़ जाने वाले वाहन फंसे हुए है. दोनों छोर पर वाहनों की लंबी लाइन लगी है. प्रदर्शनकारी बिजली विभाग के वरीय अधिकारी को स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं.  

घटनास्थल पर उंटारी, पांडु और  रेहला थाना की पुलिस पहुंच गयी हैं. सर्किल इंस्पेक्टर राजबल्लभ पासवान लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रभावित परिवार और ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े हुए हैं.

रिपोर्ट :आकाश तिवारी ,(उंटारी रोड ,पलामू)