रांची(RANCHI) - वाणिज्य-कर विभाग द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 90% कर संग्रहण कर लिया गया है. विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कि इस कार्य हेतु रिवेन्यू एनालिसिस इंटेलिजेंस विंग का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से पूरे राज्य के कर दाताओं का सेक्टरल एनालिसिस किया जा रहा है तथा कर की चोरी करने वाले व्यवसायियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. इसका कर संग्रहण पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. बताया गया है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अभी 2 माह शेष है,पूरी संभावना है कि विभाग लक्ष्य से अधिक कर संग्रहण कर लेगा. विभाग द्वारा 2021-22 में 18422.93 करोड़ रुपये राशि के कर संग्रहण के विरुद्ध 16611.80 करोड़ रुपये राशि संग्रह कर लिया गया है.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments