रांची(RANCH) - अखिल भारतीय भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच की बैठक कैलाश यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों द्वारा सर्वसम्मति से अखिल भारतीय भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच का गठन कर क्रांतिकारी प्रखर नेता कैलाश यादव को अध्यक्ष बनाया गया है. बैठक में 28 संगठनों के प्रतिनिधि सदस्य शामिल हुए थे. चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से प्रमुख मांगों पर निर्णय लिया गया.
भोजपुरी मगही मैथिली भाषा के लोगों को भाषाई घुसपैठिए कहना मानसिक दिवालियापन
भारतीय संविधान के अनुसार देशवासी, प्रदेशवासी भारत के किसी भी राज्यों में पढ़ाई,व्यापार,रोजगार और नौकरी कर सकते हैं. इसलिए भाषा के नाम पर असंवैधानिक निर्णय मंजूर नहीं होगा.किसी भी हाल में स्थानीय नीति 1932 का खतियान का आधार का मापदंड मंजूर नहीं, 24 जुलाई 2002 डोमिसाइल दोहराने का मंसूबा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य में स्थानीय नीति का कट ऑफ डेट झारखण्ड का स्थापना वर्ष 15' नवंबर 2000 हो या एक साथ बने छत्तीसगढ़,उत्तराखंड राज्य के तर्ज पर मापदंड तय हो.राज्य में भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका भाषा के नाम पर संविधान का सम्मान करे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेएमएम नेताओं द्वारा राज्य को आग में धकेलने वाले ब्यान पर रोक लगाने की जरुरत है.आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा भोजपुरी मगही मैथिली भाषा के लोगों को भाषाई घुसपैठिए कहना मानसिक दिवालियापन है.समाज में रोष व्याप्त,18 जिलों में 50-60 फीसदी भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका भाषा बोलने वाले लोगों को उकसाने का नाकाम कोशिश बंद होना चाहिए.सरकार से अपील करते हुए कहा है कि क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका को हटाने का भूल ना करे अन्यथा राज्य में जनांदोलन की स्थितियों का माहौल तैयार हो जायेगा.
बैठक में ये थे शामिल
बैठक में जयहिंद सेना के बबन चौबे,घर बचाओ समिति के योगेंद्र शर्मा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपेंद्र नारायण सिंह, सदान विकास मंच के सुनील पांडेय,सामाजिक विकास समिति के मुकेश कुमार,अंबेडकर दलित सेना के बीएल पासवान, व्यवसायिक सहयोग समिति के रामानंद शर्मा,यादव महासभा के शंकर यादव,इंदिरा क्लब के राजकिशोर सिंह,महिला विकास समिति के शांति देवी,अनिता देवी,पूर्णिमा देवी, कौशल्या देवी,नौजवान जागृति क्लब सहित अनेक संगठनों के अलावा अभिषेक सिंह,विष्णु,सुबोध ठाकुर, नागेंद्र रजक,उमेश राय,अर्जुन राणा, रविंद्र ठाकुर,सुबोध राम,कमलेश साव, बद्रीनाथ सिंह,भगवान राम,सोनू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments