रांची(RANCHI) - झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन की किरकिरी होने के बाद आयोग के कई सदस्यों पर गाज गिर सकती है.सूत्रों की माने तो सचिव स्तर तक के अधिकारी को भी हटाए जाने की संभावना जताई जा रही है. 28 जनवरी से होने वाली मेंस परीक्षा को टाल दिया गया है.आयोग ने कोर्ट में समय मांगा था.तीन सप्ताह के अंदर ही नई रिजल्ट जारी की जाएगी.15 फ़रवरी तक आयोग को समय दिया गया है.7 वीं से 10 वीं JPSC( PT)  परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही लगातार छात्रों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा था.सरकार की फजीहत होने के बाद आयोग के कई आधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है.नए रिजल्ट की तैयारी की जा रही है.कभी भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.जनरल केटेगरी की कटऑफ गिरने की संभावना जताई जा रही है.ST,SC,OBC कैटेगरी की कटऑफ बढ़ सकती है.

रिवाइज्ड रिजल्ट कभी भी  जारी किया सकता है

गौरतलब हो की 19 सितम्बर 2021 को JPSC 7वीं से 10 वीं  पीटी परीक्षा ली गयी थी.जिसमें लगभग 3 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.1 नवंबर को परीक्षा परिणाम आने के बाद राज्यभर में छात्रों के द्वारा लगातार आंदोलन किया गया.कई जिलों के परीक्षा केंद्रों पर क्रमवार रोल नंबर वाले छात्रों को पास किया गया था.छात्रों के द्वारा पब्लिक डोमेन में OMR शीट अपलोड करने की मांग कर रहे थे.छात्रों की समूह महामहिम से भी मिलकर अपनी मांगों को रखे थे.हालांकि  कुछ सप्ताह बाद ही JPSC ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए हाई कोर्ट से समय मांगा है.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )