देवघर (DEOGHAR) - जनता को सुविधा उपलब्ध कराना सत्ताधारी पार्टी की प्राथमिकताओं में से एक होता है. लेकिन जब सत्ताधारी पार्टी के निर्देश पर आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़े, तो जनता में आक्रोश बढ़ने लगता है. दरअसल देवघर में झामुमो अपना 43 वां स्थापना दिवस आज मना रही है. स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आर. मित्रा स्कूल परिसर में किया गया है. कार्यक्रम दोपहर बाद से शुरू होना है. लेकिन सुबह से ही शहर के मुख्य चौक चैराहे पर बैरिकेड लगा कर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया है. जिससे आम जनता को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हर चौक पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. जो बाइक और अन्य वाहनों को इस बैरिकेटिंग वाले इलाके से गुजरने नहीं दे रहे हैं, नतीजा जवानों के साथ आमलोग उलझ रहे हैं.
लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है
पार्टी के कार्यक्रम में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसलिए मुख्य सड़क स्थित मस्जिद से लेकर रॉय कंपनी चौक तक बैरिकेड लगा दिया गया है. जिससे आम जन से लेकर यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. सभी जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. दिनचर्या में हो रही परेशानी को लेकर लोग आक्रोशित हो गए है. ऐसे में आम लोग और मुख्य सड़क पर तैनात पुलिस बल के बीच हर बैरिकेटिंग वाले चौक पर तीखी झड़प हो रही है. बता दें कि बैरिकेड लगने के कारण लोगों को घूम कर दूसरे रास्ते से लंबी दूरी तय करनी पर रही है. गौरतलब है कि देवघर तीर्थनगरी होने के कारण प्रतिदिन इसी रास्ते हज़ारों यात्रियों का आवागमन होता है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments