लातेहार(LATEHAR): जिले की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने मंत्री बादल पत्रलेख को मांग पत्र दिया है. मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं का निदान जल्द कर दिया जाएगा. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने गढ़वा जाने के क्रम में चंदवा के विश्राम गृह में रुके थे.   

यह है मांग

लातेहार जिला के सात लाख किसानों की जमीन का रसीद ऑनलाइन नहीं कटने ,चंदवा अस्पताल के महिला चिकित्सक डॉ नीलिमा कुमारी के अपहरणकर्ताओं का साथ देने वाले पर कार्रवाई नहीं होना, चंदवा स्थित कृषि फार्म को अतिक्रमण मुक्त कराने सहित कई मांगों को लेकर मंत्री को  ज्ञापन दिया हैं.  मौके पर रामयश पाठक, मुकेश कुमार सिंह, निर्मल भारती, बाबर खान, बीरेंद्र लोहरा, धनजंय चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट :मनोज दत्त ,लातेहार