रांची(RANCHI) - कोरोना काल के 22 महीने के बाद राज्य के सभी स्कूल 4 फ़रवरी से  खुल जाएंगे . राज्य के 17 जिलों में कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है. जबकि 7 जिलों में कक्षा 9 से 12 वीं तक के स्कूल खुलेंगे. रांची,बोकारों,सिमडेगा,चतरा,सरायकेला,देवघर,पूर्वी सिंहभूम,में अभी कक्षा 1 से 8 वीं के छात्रों को इन्तजार करना होगा. 

मास्क को अनिवार्य रखा गया है

आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में संबंधित जिले के स्वास्थ्य विभाग के निर्णय में समीक्षा के बाद इन जिलों में कक्षा एक से आठ तक खोलने का निर्णय लिया जाएगा. झारखंड के उन जिलों में जहां कक्षा नौ से शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं, वहां के कोचिंग संस्थान भी खुलेंगे. अभिभावकों के सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का भी विकल्प रखा गया है. झारखंड राज्य के द्वारा आयोजित परीक्षाएं ऑफलाइन भी अब ली जाएंगी. शिक्षकों एवं छात्रों के लिए मास्क को अनिवार्य रखा गया है.समय समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रखा गया है.

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )