टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में नेतरहाट की तर्ज पर दुमका, चाईबासा और बोकारो में स्कूल खोले जाएंगे. एक विद्यालय के निर्माण में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यानि आवासीय सुविधाओं वाले इन तीन स्कूल को खोलने में कुल 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस बाबत स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. अगले फाइनेंशियल ईयर से स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
क्लास 6 में होगा नामांकन
दुमका, चाईबासा और बोकारो में खुलेने वाले इन आवासीय विद्यालयों में कक्षा छह में नामांकन लिया जाएगा. प्रत्येक स्कूल में 100 बच्चों का नामांकन होगा. नामांकन के लिए इंट्रेंस टेस्ट देना होगा. टेस्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल लेगा.
निर्माण कार्य अगले वित्त वर्ष में
स्कूलों के निर्माण के लिए जमीन तीनों जिलों में जमीन चिन्हित कर लिए गए हैं. भवन निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया जल्दी ही पूरी की जाएगी. अगले वित्तिय वर्ष में विद्यालयों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
Recent Comments