चाईबासा ( CHAIBASA) : चाईबासा और खूंटी जिला के सीमा पर आज सुबह PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ गई. पुलिस को भारी पड़ता देख जंगल और पहाड़ों के फायदा उठा कर नक्सली भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस सहित अन्य समान बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का दस्ता चाईबासा और खूंटी जिले के सीमावर्ती जंगलों में भ्रमणशील है.
सूचना की सत्यापन के बाद खूंटी, चाईबासा औरसीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वारा जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस जैसे ही गुदड़ी थाना क्षेत्र के सिदमा में पहुंचे घात लगाए उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग शुरू किया. जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख PLFI उग्रवादी जंगल और पहाड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस को एक एके 47 राइफल का मैगजीन , 44 एके 47 का कारतूस, दो स्मार्ट फोन ,दो छोटा मोबाईल एक वाकी टॉकी के अलावा कई नक्सलियों के उपयोग में आने वाले समान बरामद किया है.
Recent Comments