रांची (RANCHI) : रांची समेत पूरे झारखंड के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. झमाझम बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शुक्रवार को धनबाद, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका, पाकुड़ और देवघर में भारी बारिश होगी. वहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लकर भी चेतावनी जारी की गई है. शुक्रवार देर रात तक बादल छाए रहेंगे. शनिवार यानि पांच फरवरी से मौसम में सुधार की संभावना है.
इनका होगा असर
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड पर दो तरह के सिस्टम का असर दिखेगा. उत्तर पश्चिम राजस्थान और उससे सटे क्षेत्रों में इंड्यूस्ड लो प्रेशर बना है. वहीं पाकिस्तान के उत्तरी और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में कमी का पूर्वानुमान है. वहीं पांच फरवरी से मौसम में सुधार होने की संभावना है.
Recent Comments