रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 14वीं बैठक में शुक्रवार को शरीक हुए. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कई राज्य अपने जंगल और वन्यजीव को लेकर कार्य कर रहे हैं. वन विभाग उस मॉडल को झारखण्ड में अपनाएं. बेहतर सुविधा देंगे, तो लोग अवश्य यहां आएंगे. मुख्यमंत्री ने पलामू टाइगर रिज़र्व, लावालौंग वन्यप्राणी आश्रयणी, गौतम बुद्ध वन्यप्राणी आश्रयणी समेत वनभूमि से होकर गुजरने वाली सड़कों के चौड़ीकरण, पुल निर्माण में आ रही अड़चनों को जल्द दूर करने का आदेश दिया है.
फॉसिल पार्क का हो रहा निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्यजीव पर्यावरण और पर्यटन के एक अभिन्न अंग हैं. झारखण्ड प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है. असीमित वन आवरण है और यह विविध वनस्पतियों और जीवों से संपन्न है. उन्होंने कहा कि राज्य में कई अभ्यारण्य, राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य हैं, जिनका उपयोग पर्यावरण-पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाएगा. साहेबगंज में फॉसिल पार्क निर्माणाधीन है. 95 प्रतिशत निर्माण पूर्ण हो चुका है. इसके निर्माण के बाद पर्यटक सैकड़ों वर्ष पूर्व के जीवाश्म देख सकेंगे. मुख्यमंत्री ने इसके निर्माण को लेकर विशेष निर्देश वन विभाग को दिया है.
Recent Comments