रांची (RANCHI) : झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भटचार्य ने रघुवर सरकार के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा. भाजपा के पांच वर्ष के कार्यकाल को घोटाले का  कार्यकाल बताया. शुक्रवार को झामुमो केन्द्रीय कार्यालय में प्रवक्ता सुप्रियो भटचार्य ने प्रेस वार्ता कर कहा कि रघुवर सरकार ने यहां की मूल भावना और झारखंडी पहचान के साथ खिलवाड़ किया है. जिससे राज्य का नाम पूरे देश में बदनाम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार चल रही थी. लेकिन उसमे बोगी का कोई पता ही नहीं था. जब कैबिनेट की बैठक होती थी, तब उनके मंत्री ही उसमे शामिल नहीं होते थे. रघुवर दास ने मुख्यमंत्री रहते हुए लैंड बैंक के नाम पर गैरमजरुवा भूमि को कब्जा कर बिस्किट और चाउमीन की फैक्ट्री लागाने  के लिए जमशेदपुर में दे दिया. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में दो लोग काम कर रहे थे एक मुख्यमंत्री और दूसरे उनके पुत्र. आज जब उनके घोटाले के राज खुल रहे हैं तो दोनों छटपटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बच्चों के चौकलेट और टी शर्ट का घोटाला कर लिया. उन्होंने कहा कि अभी तो चिंगारी निकली है. अभी आगे बहुत से घोटाले सामने आना बाकी हैं. उन्होंने कहा कि अभी तीर चला नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने विधायक दल का नेता चुन लेना चाहिए. विधायक दल नेता नहीं होने से विधानसभा में काफी दिक्कत आती है. उन्होंने इशारे में सीपी सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि जो भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर आए हैं, उन्हें नेता प्रतिपक्ष बना देना चाहिए.     

रिपोर्ट :समीर हुसैन,रांची