रांची(RANCHI):  मोरहाबादी मैदान से दुकान हटाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. प्रशासन और नगर निगम ने बापू वाटिका से मोरहाबादी मोड तक नो वेंडर जोन बना दिया गया है. जिसके बाद वहां स्थित सभी ठेले खोमचे को हटाने का आदेश जारी कर दिया है. नगर निगम के द्वारा दुकानदारों को फुटबॉल स्टेडियम के पीछे सहित अन्य दो स्थान दिया था. लेकिन यह स्थान भी विवादों में घिर गया है जिससे दुकानदार हताश और परेशान है.शुक्रवार को  नगर निगम के द्वारा फुटबॉल स्टेडियम के पीछे जमीन समतलीकरण किया जा रहा था. जिसके बाद खेल विभाग ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. खेल विभाग का कहना है कि यह जमीन स्टेडियम की है. यहां ऐसे दुकान नहीं लगने देंगे.

दुकानदार तमाम पदाधिकारियों के आश्वासन सुन थक हार कर फिर शुक्रवार को धरना पर बैठ गए हैं. फूटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन ने बताया कि शुक्रवार को सुबह नगर निगम के द्वारा जेसीबी से जमीन समतलीकरण किया जा रहा था. तभी खेल अधिकारी आ गए और काम रोक दिया,उनका कहना है कि यह जमीन फुटबॉल स्टेडियम की है. यहां दुकान नहीं लगाने दिया जाएगा.

अब दुकानदार फिर से धरने पर बैठ गए है. दुकानदारों का कहना है कि अब मुख्यमंत्री ही सभी गरीब दुकानदारों के समस्या का हल करें. आठ दिन से दुकान बंद रहने से दुकानदारों को अब घर चलाने में दिक्कत होने लगी हैं.    

रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची