गोड्डा(GODDA): जिले में बे-मौसम हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गुरुवार देर रात्रि में तेज हवा, बिजली-गर्जन के साथ बारिश शुरू हुई थी. मौसम के बदले मिजाज के कारण शुक्रवार को भी हवा के साथ दिनभर बूंदाबांदी होती रही. लेकिन शुक्रवार संध्या एक बार फिर मौसम ने करवट लिया तथा पुनः गर्जना, कड़कड़ाहट व चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. समाचार लिखे जाने तक जारी है. बे मौसम बरसात होने से आलू, सब्जी, तेलहन व दलहन फसलों को काफी नुकसान हुआ है, वहीं एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. गोड्डा, पथरगामा, महगामा सहित पूरे जिले में हवा- गर्जना के साथ बारिश हुई. वहीं अलग- अलग क्षेत्रों में 14 से 16 घंटों तक विधुत आपूर्ति ठप रही. सरस्वती पूजा की तैयारीयों में बर्षा होने के कारण खलल पड़ जाने से विद्यार्थियों व युवाओं में उत्साह में कमी दिखाई दे रही है.
रिपोर्ट-- राजेश कुमार टेकरीवाल,(गोड्डा)

Recent Comments