लातेहार(LATEHAR): ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलाए जाने को लेकर लातेहार मजलिस की टीम ने लतेहार बाज़ार टाड से अनुमंडल तक विरोध प्रदर्शन किया.जिला प्रभारी मोहम्मद आरिफ़ ने कहा कि ओवैसी साहब को हत्या की साजिश थी. उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से CBI जांच और उच्च स्तर की सुरक्षा देने की मांग किया है.वही aimim नेता प्रदीप गंझु ने कहा कि जब जिस राज्य में सांसद सुरक्षित नहीं है वहां की सुरक्षा राम भरोसे है. प्रदर्शन में विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रत्याशी प्रदीप गंझु, मो आरिफ, मो शहबाज, मो दानीस, जितेन्द्र सिंह, मो गौस, मो0 सरफराज शामिल थे.
रिपोर्ट :मनोज दत्त ,लातेहार

Recent Comments