धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के आईआईटी -आईएसएम ही नहीं ,बल्कि बीआईटी, सिंदरी में भी इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट का बेहतर दौर  चल रहा है.  बता दें कि बीआईटी, सिंदरी झारखंड सरकार द्वारा संचालित एकमात्र सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज  है. अन्य जगहों पर झारखंड में जो इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहे हैं ,वह पीपीपी मोड पर है.  जानकारी के अनुसार बीआईटी, सिंदरी के छात्रों को 30 से अधिक कंपनियों ने 550  से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर किया है.  छात्रों को मिलने वाले पैकेज में भी वृद्धि है.  

सिंदरी के 80 विद्यार्थियों को 10 लाख से अधिक का पैकेज

जानकारी के अनुसार इस साल  संस्थान के करीब 80 विद्यार्थियों को 10 लाख से अधिक का पैकेज मिला है.  टाटा स्टील ने सबसे अधिक 28 छात्रों को 10 लाख से अधिक का पैकेज ऑफर किया है.  पिछले साल जहां छात्रों का औसत पैकेज लगभग पांच लाख था, वहीं इस वर्ष  बढ़कर 7:30 लाख तक पहुंच गया है.  अभी कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आनी बाकी है.  बीआईटी सिंदरी के छात्रों को जॉब ऑफर करने वाली कंपनियों में कॉग्निजेंट का नाम सबसे ऊपर है ,इस कंपनी ने 87 छात्रों को जॉब ऑफर किया है.  इसके बाद वेदांता का नाम आता है ,जिसने पचासी छात्रों को जॉब ऑफर किया है.  अन्य कंपनियों में टीसीएस, विप्रो, आदित्य बिरला ग्रुप ,टाटा स्टील, एलएनटी ,सैमसंग ,अमेजॉन आदि शामिल है. 

आईआईटी-आईएसएम के क्या कहने 

इधर , धनबाद के आईआईटी-आईएसएम  छात्रों की सॉफ्टवेयर\ आईटी सेक्टर में धाक  बढ़ती जा रही है.  2021- 22 बैच के कुल 869 छात्रों को नौकरी मिली है, जिसमें आईटी सेक्टर में 202, ई-कॉमर्स में 111 ,टेक्नोलॉजी सेक्टर में 105 छात्रों को जॉब ऑफर किया गया है.  आईआईटी आईएसएम  के करंट  बैच के छात्रों का प्लेसमेंट दर 77 .  4% है. पहले जहां कोर सेक्टर ,पीएसयू में अधिक नौकरियां मिलती थी, वही अब ट्रेंड थोड़ा बदला है और सॉफ्टवेयर, ई-कॉमर्स तथा टेक्नोलॉजी की कंपनियां आईआईटी आईएसएम के छात्रों को अधिक नौकरी ऑफर कर रही है. आईआईटी आईएसएल के कंप्यूटर इंजीनियरिंग के डुएल डिग्री प्रोग्राम के छात्र अभिनव झा को  गूगल ने  छप्पन लाख का पैकेज ऑफर किया है. 

रिपोर्ट :सत्य भूषण ,धनबाद