रांची (RANCHI) - मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि लता जी के निधन से मर्माहत हूं.यह देश और देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है.आज हर किसी की आंखें नम है.मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विभिन्न भाषाओं में लगभग तीस हज़ार गानों को अपनी सुरीली आवाज दी थी.उनकी आवाज ही उनकी पहचान थी.
मुख्यमंत्री ने कहा- लता जी भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी आवाज हमेशा हमारे दिलों पर राज करेगी
आज उनके हमारे बीच नहीं होने से सुरों का एक कारवां थम सा गया है.लेकिन, वे अपनी आवाज से हमेशा हमारे दिलों में राज करेंगी.लता जी भले ही इस दुनिया में अब नहीं है,लेकिन उनके गाने हमेशा उनकी याद दिलाती रहेगी.परमात्मा दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दे एवं उनके असंख्य प्रशंसकों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments