टीएनपी (TNP DESK ) - छत्तीसगढ़ के रायगढ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चपले और सेंद्रीपाली के बीच एक बिजली का टावर गिरने से ऊपर चढ़े झारखंड के 4 प्रवासी मजदूरों की गिरने से मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर निवासी चार मजदूरों- गोविंद भुइया, दुग्गल भुइया, सुरेश रविदास और ईश्वर शामिल है.घटना शनिवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है.लाइन शिफ्टिंग के दौरान खंभे में जोर पड़ने पर पूरा टावर मजदूरों के ऊपर गिर गया. घटना में चार मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई थी. 3 मजदूरों को गंभीर चोटें आई है, कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
झारखंड के नौजवानों को रोजी-रोटी कमाने के लिए करते हैं पलायन
सभी का इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं. वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है.सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है.झारखंड के नौजवानों को रोजी-रोटी कमाने के लिए देश-विदेश जाना पड़ता है,जहाँ पर उन्हें तरह-तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है.उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि इन मजदूरों की हितों की सुरक्षा का उपाय करें.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments