रांची (RANCHI): राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार विभिन्न क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. रविवार रात जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकल सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी के घर और दुकान पर दर्जनों राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.
जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग मुहल्ले के रहने वाले जमीन कारोबारी नसरुद्दीन के घर और दुकान पर रविवार रात करीब एक बजे बाइक सवार अपराधियों ने गोली बारी की. पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी है. नसीरुद्दीन ने जगरनाथपुर थाना में सोमवार की सुबह मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में चार संदिगध को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन ,रांची,
Recent Comments