कोडरमा (KODERMA) : कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे, जिसके बाद सोमवार सुबह साढ़े 4 बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद हो जाने से लोग काफी परेशान हैं. इंटरनेट सेवा एहतियात के तौर पर बंद किया है. कोडरमा के साथ-साथ हजारीबाग, गिरीडीह और चतरा में भी इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं. 

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार पूनरवास में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के लिए गाजे बाजे के साथ जुलुस निकाला गया था. इसी दौरान जुलुस गांव से कुछ ही दूर निकला था, तभी पशु जंगल से चर कर आ रहे थे. डीजे के आवाज से पशु इधर-उधर भागने लगे. इसी को लेकर पशुपालकों ने डीजे साउंड और जेनेरेटर बंद करने को कहा. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद बढ़ता चल गया. इसमें दोनों पक्ष के लगभग 6 लोग घायल हो गए. झड़प में एक पक्ष के पांच लोगों के घायल होने की बात बताई गयी. वहीं दूसरे पक्ष में एक बच्चा घायल हुआ.  

रिपोर्ट : संजय शर्मा, कोडरमा