रांची (RANCHI) : JSSC पंचायत सचिव अभ्यर्थी 7 फरवरी से अनिश्चितकालीन के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. महिला पंचायत सचिव अभ्यर्थी भी अब धरना स्थल पर 24 घंटे के लिए रहेंगी. गौरतलब है कि अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार पिछले 18 दिनों से राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय का भी घेराव इन अभ्यर्थियों ने किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय का भी घेराव किया है. राज्य के कई विधायक और मंत्रियों से भी उन्हें आश्वासन मिला है.

गुहार के बाद भी नहीं मिले मंत्री

अभ्यर्थियों ने कहा कि झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इन अभ्यर्थियों से मिलने की कोशिश भी नहीं की, जबकी अभ्यर्थियों ने  चार बार उसने  मिलने के लिए प्रयास किया है. वहीं शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है. पंचायत सचिव अभ्यर्थी ने राज्य के कई विधायकों से भी मिल कर अपनी बातों को रखा है.  अपनी हक की लड़ाई लड़ते हुए 2019 से अपनी मांग को रख रहे हैं. नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में होने के बावजूद भी अभ्यर्थी पंचायत सचिव बनने से एक स्टेप ही पीछे हैं. इन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो चुका है. बावजूद इनके हाथों में नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं मिला है. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अभ्यर्थी पंचायत सचिव नहीं बन पाए हैं. अपनी मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन दे रहे हैं  और सरकार पर इन्होंने भरोसा भी जताया है. कहा कि सरकार इनकी मांगों को जल्द पूरा करेगी. मुख्यमंत्री को शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ध्यान दें ताकि हम भी अपनी शादी कर पाएं.