लातेहार(LATEHAR): महुआडाड प्रखण्ड के ग्राम कुरोकला निवासी विकास कुजूर उम्र 20 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.  घटना की सूचना ग्रामीणों ने महुआडांड़ थाना पुलिस को दी. कुरो गांव से लगभग 4 किलोमीटर की दूर जंगल में विकास कुजूर का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला था. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लातेहार भेज दिया.

इस संबंध में महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि विकास कुजूर मानस्कि रुप से ग्रसित था. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि वह कल मवेसी लेकर चराने के लिए घर से गया हुआ था. रात को घर नहीं लौटा खोजबीन की गई तो पता नहीं चल पाया. सुबह जब गांव के लोग जंगल की ओर जा रहे थे तो देखा कि एक शव पेड़ पर लटका हुआ है, जिसकी जानकारी गांव में दी गई.जिसके बाद दर्जनों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे.  जिसके बाद शव की पहचान हो पाई.

रिपोर्ट :मनोज दत्त ,लातेहार