पलामू(PALAMU)- लड़की को मारुती वैन पर बैठाकर अपहरण कर भाग रहे अपराधी को ग्रमीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं सवारी के रूप में वैन पर बैठे दो किन्नर भाग निकले. घटना सोमवार सुबह की है.
यह है मामला
बता दें कि गिरफ्तार अपराधी धर्मेंद्र कुमार गांव कौवाखोच थाना डेहरी, रोहतास, बिहार का निवासी है. हुसैनाबाद के थाना प्रभारी की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकारोरोक्ति बयान में बताया की 6 फरवरी की शाम डेहरी ऑनसोन रेलवे स्टेशन से अपने मारुती वैन डीएलसी बी 9795 पर तीन सवारी को बैठा कर जपला लेकर आया था. रात होने के कारण वह अपनी वैन को जपला टेंम्पू स्टैंड पर खड़ा कर वैन पर ही सो गया था. सात फरवरी की सुबह लगभग 9 बजे डेहरी लौट रहा था. जपला के हरिहर चौक पर दो किन्नर खड़े थे. उन्होंने हाथ देकर वैन को रुकवाया और कहा कि उन्हें बड़ेम तिवारीडीह, औरंगाबाद जाना है. उक्त दोनों सवारी को बैठा कर चल दिया. तभी कामत गांव के पास एक कोचिंग सेंटर के पास पहुंचा तो देखा की एक लड़की खड़ी है. उसे हाथ पकड़कर अपनी वैन में इस नियत से बैठा लिया की इसे डेहरी ले जाकर कहीं बेच दूंगा. लेकिन लड़की को बैठते देख कर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचकर पूछताछ करने लगे. तभी गाड़ी में बैठे दोनों किन्नर वहां से भाग निकले. ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया की उक्त आरोपी धर्मेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत मेदनीनगर भेज दिया गया है.
रिपोर्ट : जफर हुसैन , पलामू
Recent Comments