धनबाद (DHANBAD) :  जिला प्रशासन चाहे जो भी दावा  करे, लेकिन कोयले का अवैध उत्खनन थम नहीं रहा है. मंगलवार को भी बीसीसीएल के लोहापट्टी (महुदा) में चाल धंसी और दो लोग उसमें दब गए. जानकारी मिली है कि दोनों दबे  लोगों को निकालकर परिजन इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.  जानकारी के अनुसार बीसीसीएल की लोहापट्टी कोलियरी की बंद पड़ी चार नम्बर इंक्लाइन के समीप बने एक अवैध उत्खनन स्थल पर  मंगलवार दिन लगभग दस बजे अचानक चाल धंसने से दो लोग दब गए.

मलवा हटते ही मिले दबे दो लोग

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल से जेसीबी मशीन से मलवा हटाना शुरु किया.  थोड़ा मलवा हटाने के बाद एक- एक कर दोनो घायलों को मिट्टी हटाकर निकाला गया. उसके बाद दोनों के परिजन उन्हें इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल ले गए.  घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग पहुंचे तथा घटना की सूचना महुदा पुलिस को दी.  घटना की सूचना पाकर महुदा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दोनों घायलों को मिट्टी से निकालने के बाद पुलिस ने अवैध उत्खनन स्थल के मुहाने को बंद करवा दिया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंगला भट्ठा ईंट बनाने वाले लोग इस तरह के अवैध उत्खनन कर  कोयला निकाल कर ईंंट पकाने का कार्य करते हैं, वहीं आसपास के लोग खाना बनाने के लिए भी उक्त स्थल से अवैध उत्खनन कर कोयला ले जाते हैं. 

रिपोर्ट : सत्य भूषण ,धनबाद