पलामू (PALAMU) : छतरपुर थाना के चौडार गांव में सरस्वती पूजा के जुलूस के दौरान युवक के द्वारा रिवाल्वर लेकर डांस करने की सूचना छतरपुर पुलिस को मिली थी. सूचना का सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि विसर्जन जुलुस के दौरान गांव में युवक हथियार लहरा रहा था. गिरफ्तार युवक से पूछताछ में उसने कई राज बताए हैं. पुलिस ने बताया कि युवक ने जिससे हथियार लिया था उसकी भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलवक्त अन्य फरार युवकों के लिए छापेमारी चलायी जा रही है.
रिपोर्ट : अरविन्द अग्रवाल ,छतरपुर ,पलामू
Recent Comments