धनबाद (DHANBAD) : पाथरडीह के चासनाला सम्राट नगर निवासी व रांची, धुर्वा में सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत सारथी नंदन झा (30) ने अपने घर के कमरे में गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से निकाला और चासनाला सीएचसी ले गए ,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पाथरडीह पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएम एमसीएच भेज दिया.
परिजनों ने पत्नी से विवाद को आत्महत्या का कारण बताया
सारथी नंदन झा का विवाह 7 मार्च '2019 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ बांका भागलपुर बोसी पूडरो बस्ती की प्रीति कुमारी के साथ हुआ था. पति- पत्नी में विवाह के बाद से ही अनबन शुरू हो गई थी, जिसे लेकर परिजन भी काफी परेशान थे. सारथी पिछले सप्ताह ही छुट्टी लेकर चासनाला अपने घर आया था. लेकिन वह घर से बाहर नहीं निकला. इस दौरान पति- पत्नी में फोन पर किसी बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ, जिससे तंग आकर सारथी ने गुस्से में अपना मोबाइल और सिम कार्ड भी तोड़ कर फेंक दिया था. सोमवार को ही उसे रांची धुर्वा में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, लेकिन उसने नहीं किया. मंगलवार को वह ज्वाइन करने वाला था जिसे लेकर घर के लोग तैयारी में थे. सुबह उठकर उसने नाश्ता किया और कुछ देर के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. उसके बाद उसने फांसी लगा ली.
रिपोर्ट : सत्य भूषण, धनबाद
Recent Comments