रांची (RANCHI) : रांची में आम लड़कियों की सुरक्षा की बात तब बेमायने हो जाती है जब एक महिला पुलिस अफसर को छेड़खानी का सामना करना पड़ता है. जी हां, ऐसा ही एक मामला सामने आया जब अश्लील गाना बजाने पर रोक लगाने पर महिला डीएसपी को छेड़खानी का शिकार होना पड़ा. इस मामले में लोअर बाजार थाना में महिला डीएसपी ने FIR दर्ज करायी है.
यह है मामला
सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था. इसे रोकने पर मनचलों सहित दो पुलिस कर्मियों ने महिला डीएसपी के साथ छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है. सोमवार की देर रात पुलिस लाइन कैंपस में कुछ युवक तेज आवाज में डीजे पर अश्लील गाना बजा रहे रहे थे. मूर्ति विसर्जन के दौरान हो रहे इस गाने को बंद करने के लिए महिला डीएसपी वहां पहुंची. उन्होंने लड़कों को अश्लील गाना नहीं बजाने और वॉल्यूम को कुछ कम करने का निर्देश दिया. इसपर मचले आग बबूला हो गए. नशे में धुत एक युवक गलत नियत से डीएसपी को छूने का कोशिश करने लगा. बात इतने पर ही नहीं रूकी. वहां मौजूद दो पुलिस जवान उसे रोकने के बजाय युवकों को उकसाने लगे. उन्हें मार पीट के लिए प्रेरित करने लगे. इस मामले में लोअर बाजार थाना में डीएसपी ने आवेदन दे कर बताया है कि रात दस बजे 10 से 15 युवक अश्लील गाना बजा कर हुड़दंगी कर रहे थे. जब वह पहुंच कर उसे बंद करने को कहा तो सभी युवक उनसे उलझ गए और उनसे धक्का मुक्की करने लगे. वहीं पर मौजूद जवान विनोद पांडे और सीपी उपाध्याय समेत अन्य युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments