टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- काफी लंबे समय के अंतराल के बाद झारखंड के तीन पुरुष हॉकी खिलाड़ियों का चयन जूनियर भारतीय पुरुष हॉकी के नेशनल कैंप के लिए किया गया है. 14 फरवरी से 31 मार्च तक बेंगलुरु में आयोजित होनेवाले हॉकी टीम के कैंप में भाग लेने के लिए राज्य के तीन खिलाड़ियों में असीम तिर्की, डेनिस केरकेट्टा और बिरसा ओडेया शामिल हैं.  

दो सिमडेगा और एक खूंटी के है खिलाड़ी

बता दें कि असीम और डेनिस सिमडेगा जिले के खिलाड़ी हैं, जबकि बिरसा ओडेया खूंटी से हैं. हॉकी झारखंड के सीईओ रजनीश कुमार ने बताया कि हॉकी इंडिया की ओर से कैंप में देशभर से 65 खिलाड़ियों को बुलाया गया है. बेहतर करनेवाले 37 खिलाड़ियों के लिए कैंप जारी रहेगा. झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने बताया कि 2016 में झारखंड के अभय एक्का भारतीय सीनियर टीम में शामिल किए गए थे. 2019 में पंकज रजक जूनियर टीम में शामिल थे. उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद पुरुष हॉकी में झारखंड के तीन खिलाड़ियों को कैंप में शामिल किया गया है.

खिलाड़ियों के चयन पर मिली बधाई

तीनों खिलाड़ियों ने राज्य सरकार के गुमला आवासीय हॉकी सेंटर से अभ्यास शुरू किया था. 2019 के बाद तीनों खिलाड़ी का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुआ. कोविड के कारण उन्हें अभ्यास का मौका नहीं मिला. खास बात है कि गुमला में प्रशिक्षण केंद्र में इन तीनों खिलाड़ियों को स्थायी कोच नहीं मिला. खिलाड़ियों के चयन पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, उपाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद, महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ रजनीश कुमार, मनोज कोनबेगी आदि ने बधाई दी है.