गढ़वा(GARHWA) : गढ़वा जिले के नदियों से बालू के अवैध उत्खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सख्त कदम उठाए हैं. उनके इस रुख के बाद गढ़वा पुलिस ने इस मामले में 1 प्राथमिक अभियुक्त को रांची से गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि गढ़वा थाना की पुलिस ने ब्रह्म देव प्रसाद नामक व्यक्ति को रांची से गिरफ्तार किया है.
एनजीटी ने अपनाए सख्त रुख
एनजीटी के सख्त रुख के बाद जिले में बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला प्रशासन और पुलिस एकदम से हरकत में आ गई है. जिले भर में नदियों से बालू का उत्खनन कर रहे वाहनों को पकड़ा जा रहा है. बालू कारोबारियों और अवैधकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जा रहा है. जिले के कोयल और दानरों नदी सहित अन्य तमाम नदियों से बालू की अवैध निकासी के विरुद्ध पुलिस प्रशासन और माइनिंग विभाग की चुप्पी से बालू कारोबारियों के हौसले बुलंद थे.
एनजीटी की अगली सुनवाई 10 मई को निर्धारित
ऐसे में उनके द्वारा बेखौफ होकर लगातार नदियों के साथ किए जा रहे दोहन के विरूद्ध एनजीटी के आदेशों से कार्रवाई के लिए बाध्य प्रशासन की कार्रवाई ने कारोबारियों की नींद हराम कर दी है. कई बड़े अवैध कारोबारी गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं. इधर इस मामले में एनजीटी की अगली सुनवाई 10 मई को निर्धारित है. तब तक अवैध उत्खनन से हुई पर्यावरणीय नुकसान की जांच और कार्रवाई के लिए एक माह के अंदर राज्य स्तरीय ज्वाइंट कमेटी का का निर्माण कर एक्शन टेकन रिपोर्ट एनजीटी को सबमिट किया जाना है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि उन्हें एनजीटी द्वारा ज्वाइंट कमेटी का मेंबर बनाया गया है. ज्वाइंट कमेटी का नोडल एजेंसी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का ज्वाइंट कमेटी का निर्माण और इसके बैठक के लिए जैसा निर्देश आएगा वैसा किया जाएगा.
रिपोर्ट : ज़फर
Recent Comments