लातेहार (LATEHAR) : लातेहार जिले के छिपादोहर स्थित मंगरदाहा जंगल में बुधवार की शाम पुलिस और नक्सली संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई. इस क्रम में पुलिस की ओर से 98 और नक्सलियों की ओर से 200 राउंड गोलियां चलाई गयी. करीब 40 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियों की गड़गड़ाहट जारी रही.
40 मिनट तक चली मुठभेड़
बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के द्वारा छिपादोहर व मनिका थाना के साथ मिलकर नक्सलियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया. 30 से 40 की संख्या में मौजूद नक्सलियों के बीच मुठभेड़ करीब 40 मिनट तक चली. बाद में पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. इसके बाद पूरे जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान नक्सलियों के द्वारा छोड़े गये बैग, वर्दी, जूते और मोजे सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार जेजेएमपी के इस दस्ते में नक्सली पप्पू जी, सूरज जी, लवलेश गंझू, गणेश जी और उनकी पूरी टीम मौजूद थी. पलामू और लातेहार जिले की पुलिस की लगातार हो रही व संयुक्त कार्रवाई से जेजेएमपी संगठन क्षेत्र में लगातार कमजोर होता जा रहा है. जेजेएमपी के कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं. पुलिस के द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से नक्सली संगठन जेजेएमपी को करारा झटका लगा है.
रिपोर्ट- संतोष कुमार, चतरा
Recent Comments