लोहरदगा (LOHARDAGA) पेशरार थाना क्षेत्र के केरार जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में दो जवान के घायल होने की भी खबर सामने आई है. घायल हुए दोनों जवान दिलीप कुमार और नारायण दास कोबरा 203 बटैलियन के बताया जा रहे हैं. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए चॉपर से रांची के मेडिका पहुंचाया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा.
नक्सलियों के विरुद्ध अभियान
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के निर्देश पर घटनास्थल पेशरार के लिए एम्बुलेंस रवाना कर दी गई है. सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध के निर्देश पर टीम रवाना हुई है. एसडीओ अरविंद कुमार लाल द्वारा इस दिशा में पहल करते हुए नक्सलियों के विरुद्ध पेशरार के केरार और बुलबुल इलाके में अभियान चलाया जा रहा.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments