गढ़वा (GADHWA) - बेटियों को आह्लाद से दिया गया लड्डू ही उनकी मौत का कारण बन जाएगा, यह गढ़वा के इस अभागे पिता को नहीं मालूम था. प्यार से खिलाए गए लड्डू के कुछ ही देर बाद फूल सी दो बेटियां तड़प-तड़प कर मर गईं. घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के मर्चवार गांव की है. यहां शुक्रवार को विषाक्त तिल के लड्डू खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लड़कियां बीमार हैं. अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों बीमार लड़कियों को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और मृतक लड़कियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चियों की सगी चाची सरिता कुंवर पति स्व विजय राम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अधौरा में रसोईया का कार्य करती हैं. गुरुवार को घर आने के क्रम में सरिता कुंवर को रास्ते में एक पॉलिथीन में 8-10 तिल के लड्डू व चूड़ा मिला. वे उसे उठाकर घर ले आईं. सुबह 6 वर्षीय अनुष्का कुमारी और 4 वर्षीय हर्षिता कुमारी को पिता धनंजय चंद्रवंशी ने तिल का लड्डू खाने के लिए दिया. इसी दौरान गांव के ही कृष्णा राम की 11 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी भी पहुंच गई. वह भी तिल का लड्डू खाई. तिल का लड्डू खाने के बाद रीमा, अनुष्का व रीमा विद्यालय पढ़ने चली गई. विद्यालय में अनुष्का नीचे गिर कर छटपटाने लगी. कुछ देर के बाद रीमा के पेट में भी शुरू हो गया. इसके बाद दो और लड़कियों के पेट में दर्द शुरू हो गया. फिर चारों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने चारों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. अस्पताल जाने के क्रम में ही अनुष्का और हर्षिता की मौत हो गई.
Recent Comments