लातेहार (LATEHAR) - थाना क्षेत्र के हेसातु ग्राम में गुरुवार की रात अवैध सम्बन्ध मामले में दिनेश सिंह उर्फ दीनू की पिटाई से मौत हो गई. सरेआम पंचायत बुलाकर मुखिया पति के आदेश से दिनेश सिंह को करीब दर्जन भर लोगों ने लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की. साथ ही उनकी वृद्धा मां और पत्नी की भी पिटाई की. साथ ही 51 हजार रुपए का हर्जाना भी लगाया गया.
मुखिया पति के आदेश पर मॉब लिंचिंग
मृतक की पत्नी सूर्यमणि देवी ने बताया कि मेरे पति दिनेश सिंह पर हेसातु गांव के सूर्यदेव सिंह उर्फ चरकु ने अपनी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाकर गुरुवार के दिन में मारपीट की थी. फिर रात्रि में ही गांव में पंचायत बुलाई गई. इसके बाद मेरे पति दिनेश सिंह को भरी पंचायत में मुखिया मालती देवी के पति सोहराई सिंह के आदेश पर ग्रामीण सुखदेव सिंह, सूरजदेव सिंह, बिहारी सिंह, रामप्रवेश सिंह, दशरथ सिंह, संतोष सिंह, राजकुमार सिंह, लालकेश्वर सिंह,रामदास सिंह ने लाठी डंडे से मारपीट की. इसमें दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इक्यावन (51,000) हजार रुपए दंड लगाया
साथ ही साथ पंचायत में उपस्थित मृतक की पत्नी, उसकी मां और मृतक के भाई की भी जमकर पिटाई की गई. उसके बाद पंचायत के लोगों ने दबाव बनाकर दिनेश सिंह पर आर्थिक दंड के रूप में इक्यावन (51,000) हजार रुपए दंड लगाया. दंड लगाने के बाद 3100 रुपए की आर्थिक दंड पंचायत में तुरंत दी गई. बाकी पैसा एक सप्ताह में देने का फरमान पंचायत में सुनाया गया. घायल अवस्था मे पंचायत के लोगों द्वारा उसे रात्रि में ही निजी प्रैक्टिसनर सुरेश यादव को बुलाकर इलाज कराया गया. इसके बाद परिजनों को सौप दिया गया जहां रात्रि में ही दिनेश सिंह की मौत हो गई. शुक्रवार को अहले सुबह घटना की जानकारी हेरहंज थाना पुलिस को मिली. जिसके बाद थाना प्रभारी प्रदीप वर्मा अपने दल बल के साथ हेसातु गांव पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहर भेज दिया. मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चों व पत्नी को छोड़ गया.
प्राथमिकी दर्ज
ज्ञात हो कि मृतक थाना क्षेत्र के सेरंदाग पंचायत के खपिया गांव का मूल निवासी है. वह शादी के बाद से अपने ससुराल हेसातु गांव में रहकर जीवन व्यतीत कर रहा था. इधर थाना प्रभारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी सूर्यमणि देवी द्वारा आवेदन मिला है. इसमें हेसातु गांव के कई लोगों का नाम दर्ज है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा .
रिपोर्ट: रूपेन्द्र कुमार , लातेहार
Recent Comments