पलामू(PALAMU):  हुसैनाबाद शहर के इस्लामगंज मुहल्ला निवासी 48 वर्षीय श्याम लाल का शव शहर के एक कुआँ से पुलिस ने बरामद किया है.परिजनों ने श्याम लाल के लापता होने की लिखित सूचना हुसैनाबाद को दी थी. परिजन खोजबीन में जुटे थे. शनिवार की सुबह शहर के खगड़िया मुहल्ला स्थित एक पुराने कुआँ में मुहल्ला वासियों ने एक शव देखा. इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार को दी. सूचना मिलने पर  पुलिस वहां पहुँच कर स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुआँ से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जाता है कि श्याम लाल सरस्वती पूजा के दिन घर से निकला था. परिजनों का कहना है कि श्यामलाल का मानसिक  संतुलन ठीक नहीं था. उसका इलाज भी चल रहा था. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.