खूंटी(KHUNTI): पुलिस और ATS लगातार प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI पर शिकंजा कस रही है. खूंटी जिले से PLFI नक्सली संगठन के बिहार प्रमुख और PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी अवधेश जयसवाल को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि अवधेश जयसवाल उर्फ चूहा उर्फ बिहारी मुरहू थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है.
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक ने खूंटी पुलिस और ATS की एक संयुक्त टीम गठित किया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने मुरहु थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह से PLFI के बिहार सुप्रीमो अवधेश जयसवाल उर्फ चूहा उर्फ सरदार उर्फ बिहारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
शनिवार को खूंटी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि कुछ दिन पहले भी सूचना मिली थी की बिहार के एक क्षेत्र में अवधेश जयसवाल छुपा हुआ है ,इसपर खूंटी पुलिस ने बिहार पुलिस के मदद से छापेमारी अभियान चलाया था लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि फिर शुक्रवार को सूचना मिली की नक्सली मुरहू थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है. इस सूचना पर ats और खूंटी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली. उन्होंने बताया कि अवधेश पर विभिन्न थाना में 40 से अधिक मामला दर्ज है. वहीं इसपर दो लाख का इनाम भी घोषित है. उन्होंने बताया कि अवधेश PLFI और दिनेश गोप के नाम पर रंगदारी वसूल करता था. उन्होंने बताया कि गुदड़ी और सोनुवा थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में भी यह शामिल था. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से plfi पर्चा ,पीठू बिग सहित कई समान बरामद किया है. अवधेश जयसवाल बिहार में PLFI संगठन को विस्तार करने में भी लगा हुआ था. इसके द्वारा ही बिहार में हथियार सहित अन्य समान का व्यवस्था किया करता था.
रिपोर्ट : मुजफ्फर हुसैन ,खूंटी
Recent Comments