लोहरदगा ( LOHARDAGA) -नक्सलियों के खिलाफ सर्च आपरेशन के बाद लौट रहे सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाते हुए आज लगातार दूसरे दिन भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया गया, जिसमें एक जवान के घायल होने की सूचना है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए चॉपर के माध्यम से रांची लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कल मुठभेड़ के बाद बुलबुल जंगल में सुरक्षा बल के जवानों ने आपरेशन शुरू किया था. जिसमें बडी संख्या में जवान शामिल हुए थे.