धनबाद(DHANBAD) - गोमो रेलखंड पर गोशाला पुल के नीचे अंडरपास निर्माण को लेकर 13 फरवरी को 9 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से इस रूट पर सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक ट्रेनें नहीं चलेगी, इससे पहले इस रेल मार्ग पर 10 फरवरी को 9 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था, लेकिन तैयारियां पूरी नहीं होने की वजह से काम शुरू नहीं हो सका. 10 फरवरी के लंबित काम को अब 13 फरवरी को किया जाएगा. इसके साथ ही 22 फरवरी को तीसरे और अंतिम चरण का ट्रैफिक ब्लॉक लेने की घोषणा हुई थी. अब इसमें भी फेरबदल किया गया है.अंतिम ट्रैफिक ब्लॉक अब 27 फरवरी को लिया जाएगा. दोनों दिनों को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कुछ के मार्ग बदले गए है.
दिनांक 13.02.2022 के ब्लॉक के लिए
13.02.2022 को रद्द गाड़ियां: 03345/03346 आसनसोल -गया -आसनसोल मेमू ,03553/03554 आसनसोल - वाराणसी -आसनसोल मेमू ,
03503/03504 बर्धवान -हटिया- बर्धवान, मेमूगाड़ी संख्या 13151, कोलकाता -जम्मू तवी स्पेशल यात्रा प्रारंभ की तिथि 13.02.2022 को पूर्व रेलवे क्षेत्र में 40 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.
मार्ग परिवर्तन —12381 हावड़ा - नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथी13.02.2022 को धनबाद-निचितपुर-नेसुबो गोमो के रास्ते चलेगी,
13152 जम्मूतवी - कोलकाता एक्सप्रेस की यात्रा प्रारंभ की तिथि 11.02.2022 को नेसुबो गोमो- चंद्रपुरा - कतरास-धनबाद के रास्ते चलेगी ,
12354-लालकुआं -हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तीथि 12.02.2022 को नेसुबो गोमो -चंद्रपुरा - कतरास-धनबादके रास्ते चलेगी.
दिनांक 27.02.2022 के ब्लॉक के लिए
रद्द गाड़ियां - यात्रा प्रारम्भ की तिथि 27.02.2022 03545/03546 आसनसोल- गया -आसनसोल मेमू,03553/03554 आसनसोल- वाराणसी-आसनसोल मेमू0 3 503/03504 बर्धवान- हटिया -बर्धवान- मेमू गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता- जम्मू तवी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 27.02.2022 को पूर्व रेल क्षेत्र में 40 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.
मार्ग परिवर्तन--12381 हावड़ा -नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 27.02.2022 को धनबाद- कतरास-चंद्रपुरा -नेसूबो गोमो होकर चलेगी,
13152 जम्मू तवी -कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.02.2022 को नेसूबो गोमो -चंद्रपुरा -कतरास -धनबाद के रास्ते चलेगी,
12354 लालकुआं- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.02.2022 को नेसुबो गोमो-चंद्रपुरा -कतरास -धनबाद होकर चलेगी.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments