लातेहार(LATEHAR): जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हेसातु ग्राम में पंचायत लगाकर एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पिटाई की गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी, जिससे आक्रोशित हजारों ग्रामीणों ने बीच सड़क पर शव रख कर बालूमथ -हेरहंज - पांकी सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. इस घटना के बाद एसपी ने थाना प्रभारी रीत कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है, जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जाम स्थल में सभी राजनीतिक दल के साथ साथ ग्रामीण व परिजन रहे मौजूद
जाम स्थल पर ग्रामीण और परिजनों ने मृतक के पत्नी को 25 लाख रुपये मुआवजा, पत्नी को सरकारी नॉकरी,मॉब लीचिंग के तहत एफआईआर दर्ज,आरोपी सोहराई सिंह के अविलंब गिरफ्तारी, परिजनों को सुरक्षा व्यवस्था, बच्चों को पढ़ाई,विधवा पेंशन,आवास,परिजनों की पिटाई का इलाज हेतु सहयोग की मांग की है. जाम स्थल में जिले व प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी, एसडीएम-शेखर कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी-संतोष कुमार सिंह,बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-अजित कुमार, हेरहंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी-प्रदीप कुमार दास,बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर-शशि रंजन कुमार, हेरहंज-थाना प्रभारी-प्रदीप वर्मा,बालूमाथ थाना प्रभारी-धर्मेंद्र कुमार के अलावे हेरहंज व बालूमाथ के साथ कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.
एसडीएम ने परिजनों को दाहसंस्कार के लिए प्रखण्ड प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा 15 हजार रुपये नगद राशि दिया गया.एसडीओ के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
रिपोर्ट - रूपेंद्र कुमार, हेरहंज,लातेहार
Recent Comments