लातेहार(LATEHAR): चंदवा  के चकला पंचायत अंतर्गत तिलैया दामर में जंगली हाथी ने जीरा देवी नामक महिला को कुचल के मार डाला. घटना के बाद  ग्रामीणों में वन विभाग और प्रशासन के प्रति आक्रोश है.जानकारी के मुताबिक जंगली हाथी लगभग एक महीनों से  पाडुआ हरैया गांव के आस पास विचरण कर रहा है , इस बीच जंगली हाथी ने कई  ग्रामीणों के  घर में  तोड़ फोड़ किया है , लेकिन शिकायत के वाबजूद वन विभाग के लोगों ने कोई सुध नही लिया. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार  वन विभाग को सूचना दिया गया.मगर हाथी भागाने के दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाया गया.

जीरा देवी की मौत के बाद प्रशासन के लोग गांव पहुँच परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिया है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वैन विभाग को लगातार हाथियों के होने की सूचना अलग अलग माध्यम से दिया गया लेकिन विभाग ने कोई करवाई नहीं की , अगर समय रहते कोई कदम उठाया जाता तो संभवतः जीरा देवी के साथ ये दुर्घटना नहीं घटी होती ।  आज भी इलाके मे हाथी का प्रकोप जारी है लेकिन कोई करवाई नहीं होती ।  रेंजर  और डीएफओ को हर रोज ग्रामीण  हाथी के उत्पात की सूचने देते है , वाबजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 

रिपोर्ट:मनोज दत्त,लातेहार