रांची(RANCHI): छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शनिवार को झारखंड के लाल शहीद हो गए थे. रविवार की सुबह शहीद का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट से उन्हे तिरिल स्थित crpf मुख्यालय में सलामी दी गयी. Crpf 168 वीं बटालियन और नक्सलियों के बीच शनिवार की सुबह मुठभेड़ हो गयी थी,जिसमे कमांडेंड शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए थे. इनके अलावा अप्पा राव नामक एक जवान घायल हो गए थे. शहीद कमांडेंट सिमडेगा के मूल निवासी है,लेकिन वह अब रांची के डिबडीह में अपना घर बना कर रह रहे थे. उनकी शहादत से उनके गृह जिला सिमडेगा सहित पूरे राज्य में शोक की लहर है.
शहीद की खबर मिलने पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैश ,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े नेता और अधिकारियों ने दुख जताया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि कमांडेंट शांति भूषण तिर्की की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब जवान देंगे. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद कमांडेंट की शहादत पर हमें गर्व है लेकिन नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार के साथ हम खड़े है. ईश्वर उनके आत्मा को शांति दें.
रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments