धनबाद(DHANBAD) - झारखंड सरकार के एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज बीआईटी, सिंदरी के खाते में एक बड़ी उपलब्धि अंकित हुई है. पहली बार बीआईटी ,सिंदरी के 19 विद्यार्थियों को कनाडा के यूनिवर्सिटीयों में पेड इंटर्नशिप का मौका मिला है. यह विद्यार्थी कनाडा के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शोध करेंगे. बच्चों को यह अवसर 'मिटेक  फैलोशिप' के जरिए मिला है. 

हरेक को मिलेंगे पांच लाख 
 फैलोशिप के तहत हर एक छात्र को लगभग पांच लाख  मिलेंगे. कनाडा के अलग-अलग विश्वविद्यालयों से यह ऑफर मिला है.  इन विश्वविद्यालयों में यूनिवर्सिटी ऑफ विक्टोरिया, यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा, यूनिवर्सिटी ऑफ ओटावा, लकेहेड  यूनिवर्सिटी , वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू  आदि शामिल है.  कॉलेज के निदेशक डॉ डीके सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई दी है. 

इन्हें मिला है ऑफर 
जिन छात्रों को ऑफर मिला है ,उनके  नाम है- रितेश कुमार (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), शशिमीता गुप्ता (सिविल इंजीनियरिंग), सागर मिश्रा (प्रोडक्शन), रोहित कुमार मिश्रा (मेटलर्जी ), मुग्धा सिंह (केमिकल), आकांक्षा (प्रोडक्शन), पायल प्रिया (इलेक्ट्रिकल), लक्ष्मी शर्मा (केमिकल), हर्षा सिन्हा (केमिकल), अभिनव कुमार सिंह (मेटलर्जी), आइशा  कुमारी (केमिकल), हर्षिता सिंह (इलेक्ट्रिकल), सुलगना महथा  (इलेक्ट्रिकल), शुभांगी आनंद (इलेक्ट्रिकल), साक्षी गुप्ता (केमिकल), ऋषभ सिंह (माइनिंग), विनीत कुमार दास (इलेक्ट्रिकल), कृति  कुमारी( इलेक्ट्रिकल), अमर कुमार गुप्ता (माइनिंग) शामिल है.

रिपोर्ट : सत्य भूषण ,धनबाद