रांची(RANCHI): भाजपा प्रदेश कार्यालय में आर्थिक प्रकोष्ठ के द्वारा बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और वन्दे मातरम गाकर किया गया. इस परिचर्चा में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के आलावे झारखंड के कई बड़े चार्टेड अकॉउंडेन्ट, बिजनेस मैन के अलावा कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.
पहली बार आम बजट पर आमजनता के साथ चर्चा
बजट पर परिचर्चा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज बड़ा अवसर है कि हम सब बजट पर चर्चा कर रहे है. नए दौर में बदलते हुए परिवेश में हम बदल रहे है.उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी आयोजन नही हुआ था कि कोई संगठन बजट पर बैठ कर चर्चा करें. उन्होंने कहा कि भारत एक जन है हम उस से सोचते है.हमारे पूर्वजों ने ऐसे सोच कर अपना बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि हमारे देश का भविष्य आम लोगो में छिपा है.उन्होंने कहा कि हमने पहले क्या किया उसे नहीं सोच कर आगे बढ़ रहे है. हम हर व्यक्ति को पार्टी ऑफ इकनॉमी बनाएंगे. सरकार बहुत कुछ करती है जनता कुछ नहीं करती है.उसी दूरी को पाटने के लिए बजट पर चर्चा कर रहे है.हम मिल कर सभी चीजो पर काम करेंगे.
जिससे देश के लोगो को लगे की हम सब सरकार चला रहे है.उन्होंने कहा कि देश के अमृत महोत्सव के मौके पर हम खुद को ऐसा बनाये की 100 साल में देश को बहोत आगे ले जाये.
देश के प्रधानमंत्री ने कई क्षेत्रों में सरकार और आम लोगों को जोड़ा है. 100 साल पहले मेडिकल की क्या हालत थी .हर 100 साल में महामारी आती है उस समय के मुकाबले इस महामारी में भारत ने अपनी मेडिकल में काफी आगे है. इसी का नतीजा है की हम सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि किसी भी मेडिकल ट्रीटमेंट में हम बेहतर प्रदर्शन कर अन्य देशों को देखा सकें.
पहले जनता को खुश करने के लिए चलती थी नई ट्रेन
जब चेचक महामारी आया तो देश मे 12 वर्षों बाद टीका आया था,लेकिन कोरोना में हमने अपना वैक्सीन बनाया और लोगों को सुरक्षित बचाया. इस पर भी लोगों के बीच कुछ लोगों ने अफवाह फैलाया .कोरोना टीका करण की वजह से ही हम तीसरे लहर से बचे है.टीकाकरण नहीं होता तो बहुत नुकसान होता. भारत में पहले की सरकार घोषणा करती थी कि नई ट्रेन चालू कर दिया गया. लेकिन वह सिर्फ लोगों को खुश करने के लिए ऐसा करते थे. हमारी सरकार ने सबसे अलग बजट लाया जिसमें देश के साथ लोगों को मज़बूती मिलेगी.
देश के भविष्य के लिए सोचे इस बजट में हमने 25 साल की दृष्टि लेकर चले. हम किस तरह से अपने अर्थव्यवस्था को बेहतर करे उसपर बजट लाया की आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर हो. देश के हर लोग डिडिटल हो हम इसपर काम कर रहे है.जिससे अंतिम व्यक्ति तक डिजिटल हो जाये. हमारे संविधान में है कि हम स्वयं सशीत होंगे इसी को लेकर हमने व्यवस्था किया.
जीडीपी 9.9 होने का अनुमान
पिछले जितनी सरकार ने विभिन्न विभागों में लगभग 25 हजार परिपत्र जारी किया था.सभी को हमने रद्द कर नया संकल्प बनाया और लक्ष्य रखा कि अगला gdp हमारा 9.9 से अधिक होने का अनुमान है.
हमारी सरकार ने सभी स्किल के क्षेत्रों में काम करने वाले लोगो का साथ दे रही है.
भारत के प्रधानमंत्री की चर्चा विश्व में हो रही है. प्रधानमंत्री जब विश्व स्तर पर अपना वक्तव्य रखते है तो सब उसे मानने को मजबूर हो जाते है. देश के प्रधानमंत्री में सभी को एक सूत्र में बांधा. प्रधानमंत्री सभी को साथ लेकर और मजबूत करने पर काम कर रहे हैं.
पहले जम्मू-कश्मीर को छोड़ लिया जाता था फैसला
जम्मू कश्मीर मामले में हमने उसे देश के भविष्य के रुप में देखा, कुछ लोग सोचते थे कि सिर्फ वह एक जमीन का टुकड़ा है लेकिन देश का अभिन्न अंग है कश्मीर. आज देश में बजट एक समान बनता है जैसा अन्य राज्यों के लिए बनता है वैसा ही कश्मीर के लिए भी.कश्मीर से कन्या कुमारी तक देश एक है. पहले कोई भी काम होता था तो उसमें कश्मीर को छोड़ कर लिखा जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. आने वाले दिनों में हम रेल सड़क सहित अन्य क्षेत्रों में और इंफास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा.जिससे देश की gdp में फायदा हो.
उद्योग के क्षेत्र में कैसे देश कैसे बढ़े इसपर सरकार अलग संस्था बना रहीं है. बैंकिंग को और बेहतर कैसे करें उसपर भी सरकार काम कर रही है.डाक घर को भी बैंकिंग के साथ जोड़ने पर काम कर रही है.RBI के द्वारा डिजिटल रुपया पेश करने का भी प्रस्ताव हमने रखा है.देश में किसानों को अच्छी MSP पर फसल खरीद की गई.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
Recent Comments