पलामू(PALAMU): नेशनल हाईवे 98 डालटनगंज -औरंगाबाद मुख्य पथ पर पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में स्थित एक पेट्रोल पंप से अपराधियों ने 70 हजार नगद लूट लिए. घटना देर रात की है. अपराधियों ने मौके पर दहशत फैलाने के लिए चार से पांच राउंड फायरिंग भी की. अपराधियों की संख्या तीन थी. उनके चेहरे ढके हुए थे. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी और पहचान के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 1.29 पर एक बाइक से 3 अपराधी चपरवार में स्थित विजय तारा इंडियन पेट्रोल पंप में पहुंचे और फायरिंग करते हुए सारे कर्मियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. काउंटर में रखे सेल के 70 हजार लूट लिए और तिजोरी की चाबी मांगी. चाबी मैनेजर द्वारा ले जाने की सूचना देने पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप के स्टाफ रवि कुमार के सिर पर पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. घटना के कुछ देर पहले पेट्रोल पंप के मालिक मौके से निकले थे, जबकि मैनेजर भी कुछ देर पहले तिजोरी की चाबी लेकर निकला था. अगर तिजोरी की चाबी अपराधियों को हाथ लगती तो लाखों की लूट हो सकती थी.
घटना के दौरान अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी मौके से ले गए. हालांकि उसमें रिकॉर्डिंग नहीं हुई थी. रिकॉर्डिंग वाला डीवीआर सुरक्षित पेट्रोल पंप में रहा. घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया, उनके दोनों हाथों में पिस्टल थे, जबकि एक अपराधी बाइक के पास खड़ा होकर रेकी कर रहा था.
पुलिस जुटी छानबीन में
रविवार को छतरपुर के एसडीपीओ अजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. पिपरा थाना प्रभारी सूरज चैल भी मौके पर मौजूद थे. सीसीटीवी का फुटेज खंगालने के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि पेट्रोल पंप से 50 से 55 हजार नगद की लूट हुई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ट्रक सवारों से भी हुई लूट
पेट्रोल पंप में लूट के बाद अपराधियों ने सुल्तानी घाटी में ट्रक सवार से लूटपाट की नगद मोबाइल आदि लूट लेने की जानकारी दी गई है.
घटना से पूरे इलाके में दहशत
पेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैला हुआ है. आसपास के इलाके में कई माइंस हैं. चपरवार का यह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है. इस इलाके में अक्सर अपराधिक घटनाएं होती हैं. सड़क दुर्घटनाओं के लिए भी यह क्षेत्र काफी विख्यात है, बावजूद सुरक्षा व्यवस्था पर पुख्ता प्रबंध लंबे समय बाद भी नहीं किया जा सका है.
पुलिस पिकेट बनाने का मामला पेंडिंग
चपरवार इलाके में पुलिस पिकेट बनाने की तैयारी की गई थी. इसके लिए जमीन भी जांच की गई थी, लेकिन पिकेट बनाने का मामला पेंडिंग पड़ा हुआ है. माइंस व्यवसाय से जुड़े कारोबारी यहां पुलिस पिकेट की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं.
सबसे ज्यादा राजस्व देता है यह इलाका
क्रेशर माइंस व्यवसाई संघ के पलामू अध्यक्ष रवि शंकर कुमार सिंह के पेट्रोल पंप में लूट की घटना हुई. भुक्तभोगी व्यवसाय ने कहा कि जिला स्तर पर चपरवार इलाके से सबसे ज्यादा राजस्व दिया जाता है, लेकिन सुरक्षा देने में सरकार और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं रहा है. यही स्थिति रही तो वह इस इलाके से अपने व्यवसाय समेट लेंगे. उन्होंने कहा कि करोड़ों का राजस्व इस इलाके से सरकार को दिया जाता है. प्रशासन और सरकार अविलंब यहां पुलिस पिकेट बनाने की दिशा में कार्रवाई करें, नहीं तो बड़ा निर्णय लेने के लिए यहां के व्यवसाई बाध्य होंगे.
Recent Comments