लातेहार(LATEHAR): हेरहंज थाना क्षेत्र के हेसातु ग्राम में पंचायत लगाकर एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पिटाई मामले में रविवार को पुलिस ने चार हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक पर आरोप था कि उसका गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को हेसातू में मुखिया पति के द्वारा पंचायत लगा कर एक व्यक्ति की पिटाई कराई गई थी. उसे इतना अधिक लाठी डंडे से पीटा कि वह अपने घर भी नहीं पहुंच सका. उसके परिजन किसी तरह पिटाई के बाद घर ले जा रहे थे लेकिन उसने घर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. जिसके बाद ग्रामीण मुखिया पति और पंचायत के लोगों पर आक्रोशित हो गए थे और सड़क जाम कर सभी की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे. इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को भी निलंबित किया था. वहीं रविवार को बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ,अन्य और लोगों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है,गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में उपयोग किये गए डंडे भी बरामद किया है.
पंचायत में पिटाई से हुई मौत मामले में पुलिस ने मुखिया पति सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Recent Comments