टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रिम्स के पेइंग वार्ड के पहले तल्ले का कमरा नंबर 11 एक बार फिर लालू यादव के इंतजार में तैयार है. इस कमरे से उनका पुराना वास्ता है. कायास लगाया जा रहा है कि एक बार फिर लालू प्रसाद यादव इस कमरे में रहेंगे.
दरअसल सीबीआई की विशेष अदालत में मंगलवार को चारा घोटाला के मामले में लालू यादव समेत 75 अभियुक्तों को दोषी करार दिया है. अदालत ने दोषी करार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. सजा का एलान 21 फरवरी को होगा. राजद सुप्रीमो की बीमारी को देखते हुए कायास लगाया जा रहा है कि शायद उन्हें रिम्स में रहना पड़े. पिछली बार भी सजा के दौरान इलाज के लिए करीब तीन साल तक वे इस कमरे में रहे थे. इसी अनुमान के आधार पर रिम्स के पेइंग वार्ड के पहले तल्ले का कमरा नंबर 11 तैयार किया जा रहा है. कमरे की सफाई की गई है. बेडशीट बदल दी गई है. पूरे कमरे को सेनीटाइज कर दिया गया है. फ्रिज, टीवी, एसी, गीजर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की टेस्टिंग भी की गयी है.
Recent Comments