रांची (RANCHI) : हजारीबाग की बरही में हुआ रूपेश हत्याकांड अब राजनीतिक रूप ले चुका है. दरअसल, दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा रूपेश पांडेय के परिवार से मिलने बरही जाने वाले थे. बरही जाने के लिए कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट पहुंचे ही थे कि उन्हें झारखंड पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि वे रूपेश पांडे के शोक संतप्त परिवार से मिलने आए हैं, उनका कहना है कि वे पुलिस के चंद जवान के साथ रूपेश के घर जाने के लिए तैयार हैं. मगर, झारखंड पुलिस द्वारा उन्हें रोकना झारखंड सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है.
एयरपोर्ट के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़
बता दें कि कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट के अंदर ही हैं. रांची के सिटी एसपी भी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट के बाहर लोगों की भीड़ भी जमा हो चुकी है. कपिल मिश्रा सुबह 8 बजे से ही रांची एयरपोर्ट पर रोके गए हैं. बता दें कि रूपेश हत्याकांड के कारण झारखंड के चार जिलों में तनाव फैला हुआ है. इसी का हवाला देकर पुलिस प्रशासन ने कपिल मिश्रा को रोका है.
Recent Comments