चतरा (CHATRA) : पुलिस जिले में सक्रिय नशे के कारोबारियों और अपराधियों के खिलाफ पूरी तरह मोर्चा खोल चुकी है. ऐसे में मौत के सौदागर और अपराधी या तो धंधा छोड़ दें या फिर पुलिस की बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. पुलिस की यह बड़ी योजना अफीम तस्करों समेत नशे के सौदागरों और अपराधियों को महंगा पड़ने वाली है. उन्हें या तो अपनी संपत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है या फिर सलाखों के पीछे अपनी जिंदगी काटने को मजबूर होना.
अफीम तस्करी और इससे अवैध कमाई की रकम होगी जब्त
खासकर वैसे तस्कर या अपराधी जो अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी समेत छोटी-बड़ी अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के मामलों में दो बार या उससे अधिक बार जेल की हवा खा चुके हैं. पुलिस वैसे अपराधियों और तस्करों की संपत्ति ज़ब्त करने की योजना बना चुकी है. साथ ही इन अपराधियों और तस्करों को चिन्हित करते हुए कानून में अंकित प्रावधानों के तहत उनके विरुद्ध थाना हाजिरी, जिला बदर और सीसीए एक्ट लगाकर उन्हें लंबे समय के लिए जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि क्राइम कंट्रोल और नशे के काले कारोबार पर नकेल को ले पुलिस के इस बड़ी गुप्त योजना के तहत चिन्हित सभी अपराधियों के नाम को पुलिस अभी सार्वजनिक नहीं कर रही है. एसपी राकेश रंजन के अनुसार पहले चरण में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब डेढ़ दर्जन अपराधियों और तस्करों को चिन्हित किया जा चुका है. चिन्हित करने के बाद उन्हें नियम अनुरूप इश्तिहार थमाते हुए उनकी काली कमाई से अर्जित संपत्ति का पता लगाया जा रहा है. गोपनीय योजना के तहत तस्करों और अपराधियों की संपत्ति की जानकारी हासिल करने के बाद उसका संपूर्ण ब्यौरा सार्वजनिक किया जाएगा.
एनडीपीएस और सीसीए एक्ट के प्रावधानों के तहत होगी कार्रवाई
एसपी ने बताया कि अपराधियों और तस्करों के विरुद्ध यह कार्रवाई एनडीपीएस और सीसीए एक्ट में निहित प्रावधानों के तहत की जा रही है. झारखंड का संभवत: चतरा पहला जिला है जहां मादक पदार्थ तस्करी और अपराध में संलिप्त तस्करों और अपराधियों के विरूद्ध इस तरह की बड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार चतरा में लंबे समय तक कानून को खुली चुनौती देने वाले अफीम और ब्राउन शुगर के गोरखधंधे में संलिप्त माफियाओं और अपराधियों ने गैर कानूनी तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इतना ही नहीं इन अपराधियों और नशे के सौदागरों के द्वारा चतरा से लेकर राजधानी रांची और देश की राजधानी दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों के विभिन्न जिलों में करोड़ो की संपत्ति बनाई गई है. इसका खाका तैयार किया जा रहा है. संपत्ति का ब्यौरा प्राप्त होते ही पुलिस चिन्हित तस्करों और अपराधियों के विरुद्ध ऐतिहासिक कार्रवाई करेगी. ताकि काले धंधे में शामिल तस्करों और अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर काली कमाई करने वाले अपराधियों कि ना सिर्फ गलत मंशा नेस्तनाबूद हो सके, बल्कि इन्हें अपना आदर्श मानकर अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले अपराधियों को भी कड़ी चोट मिल सके.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा
Recent Comments