पलामू(PALAMU): देवरी कला गांव के सोन नदी घाट पर बुधवार की सुबह जमकर लाठियां चली. जिससे तीन नाव चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए.  वहीं उपद्रवियों ने नाव और घाट पर लगे बेरिकेटिंग को छतिग्रस्त कर दिया. घायलों में मंटू कुमार, मुकेश कुमार, धीरेंद्र चौधरी का नाम शामिल हैं. उक्त तीनों घायलों को घाट संचालक राजू कुमार सिंह द्वारा हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकिसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंटू कुमार की स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर राय मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही देवरी ओपी प्रभारी जान संजय सूंडी ,हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक संजय रवि टोप्पो, महिला थाना भृगराज सुरबाला, दंगवार ओपी प्रभारी बीर बहादुर सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

क्या है मामला

 जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बिहार रोहतास जिला के बेलौनजा गांव के ग्रामीणों के साथ देवरी कला के कुछ ग्रामीणों ने मारपीट की थी. बुधवार की सुबह अपने नाव से सोन पार डीला पर खेती के लिए गए युवक के साथ बेलौनजा के ग्रामीणों ने मारपीट किया था. युवक देवरी अपने घाट आकर अपने साथ मार पीट होने की बात लोगों से बताया.  इस घटना को लेकर देवरी कला के कुछ शरारती तत्व ने देवरी घाट पर पहुंचकर लगे बैरिकेटिंग को क्षतिग्रस्त करते हुए नाव चालक के साथ मारपीट कर नाव को छतिग्रस्त कर दिया.  

घाट संचालक ने लगाया घाट को अवरुद्ध करने का लगाया आरोप

 इस सबन्ध में देवरी सोन घाट ठेकेदार राजू कुमार सिंह ने बताया कि बेलौनजा रोहतास के ग्रामीण और देवरी के ग्रामीण के साथ हुई  मारपीट को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने देवरी के ग्रामीणों को उकसा कर देवरी घाट पर उत्पात मचाया गया. घाट पर लगे बैरिकेटिंग को तोड़ दिया गया और घाट में मौजूद नाविक के साथ मारपीट किया गया. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जबसे नावघाट बन्दोवस्त किया है तब से लोग डिस्टर्ब करने की कोशिश की जा रही थी. इस सबन्ध में राजू कुमार सिंह ने देवरी ओपी में लिखित आवेदन देकर इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने की मांग की है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले में हर बिंदुओं पर छानबीन कर रहीं है जल्द ही अनुसंधान पूरा होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.